मुकदमा वापस लेने को नाबालिग दुष्कर्म पीड़िता के परिजनों को धमकी

हल्द्वानी। बालिका का अपहरण और दुष्कर्म करने के आरोपी के परिजनों पर पीड़िता को मुकदमा वापस लेने के लिए धमकाने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगा है। मामले में वनभूलपुरा पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इंदिरानगर निवासी पीड़िता के पिता ने कोतवाली में तहरीर दी है। उनका कहना है कि तीन माह पूर्व उत्तर उजाला शनि बाजार रोड निवासी अरशद नामक युवक ने उनकी 12 वर्षीय बेटी के साथ दुष्कर्म किया था। तब से आरोपी जेल में बंद है। आरोप लगाया है कि आरोपी के परिजन मुकदमा वापस लेने का दबाव बना रहे थे, लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया। इसके बाद से आरोपियों ने पीड़िता का स्कूल जाने के साथ घर से निकलना मुश्किल कर दिया। सोमवार को आरोपी के परिजनों ने राजीनामे का दबाव बनाते हुए बेटी को जान से मारने की धमकी दी। इससे उनका परिवार दहशत में है। पुलिस ने मकसूद और शाह हुसैन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। एसओ नीरज भाकुनी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।