बालिका इंटर कालेज से लाखों का सामान चोरी

रुद्रपुर। चोरों ने सरकारी विद्यालय का ताला तोडक़र लाखों के सामान पर हाथ साफ कर दिया। प्रधानाचार्य ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। आदर्श राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य मीना कुमारी ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि गुरुवार की देर रात चोरों ने विद्यालय शौचालय का ग्रिल काटकर विद्यालय के स्टाफ रूम, प्रयोगशाला, स्मार्ट क्लास ताले तोडक़र बाहर रखे स्मार्ट क्लास को उपकरण, प्रैक्टिकल कॉपी स्टॉप वॉचेज, बैटरी, यूएसबी ड्राइवर, वायरलैस माइक समेत लाखों का सामान चोरी कर लिया। इसकी जानकारी उन्हें शुक्रवार को विद्यालय पहुंचने पर हुई। विद्यालय में इससे पूर्व भी दो बार चोरी की घटना घटित हो चुकी है। उन्होंने पुलिस से चोरों का पता लगाकर सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!