बालावाला में शराब के ठेके के विरोध में उतरी कांग्रेस

देहरादून। बालावाला के भगवानदास चौक के समीप शराब का ठेका खोलने के विरोध में कांग्रेस भी उतर गई है। पार्टी कार्यकर्ता मंगलवार को इस संबंध में आबकारी विभाग के अधिकारियों से मिले। उधर, ठेके के विरोध में स्थानीय महिलाओं ने धरना भी जारी रखा है। कांग्रेस प्रदेश महासचिव कवींद्र इष्टवाल सुबह पहले धरना स्थल पर पहुंचे और धरना दे रहीं महिलाओं को समर्थन दिया। उन्होंने कहा कि एक तरफ सरकार 2025 तक देवभूमि को ड्रग्स फ्री और नशा मुक्त करने का संकल्प दोहरा रही है। वहीं, दूसरी ओर मोहल्ले-मोहल्ले में शराब के ठेके खोलने का काम जारी है। चेतावनी दी कि भगवानदास चौक पर किसी भी स्थिति में शराब का ठेका नहीं खुलने दिया जाएगा। उन्होंने इस संबंध में जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजा। इसके बाद उन्होंने आबकारी विभाग के आयुक्त से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि भगवानदास चौक के आसपास घनी आवासीय कॉलोनियां और स्कूल हैं। ऐसे में यहां शराब के ठेके से माहौल खराब होगा और आपराधिक गतिविधियां बढ़ेंगी। मौके पर तामेश्वरी भट्ट, सुराज तड़ियाल, सुधा बिष्ट, सरीता राणा, रेखा बहुगुणा, आशीष खत्री, प्रमोद कपरवाण, राहुल खरोला, सुनील थपलियाल, रोहित पांडे, संदीप रावत, नीरज भंडारी आदि मौजूद थे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version