19/03/2024
बकाया मांगने पर किराना कारोबारी को पीटा
हरिद्वार(आरएनएस)। क्षेत्र के गांव पूरणपुर सालापुर में ग्रामीण सुरेश पाल की किराना की दुकान है। आरोप है कि गांव के ही मांगेराम ने 9850 रुपये और उसके भाई पवन ने 7340 रुपये का सामान उधार लिया था। आरोप है कि लगातार बकाया मांगने पर टाल मटोल कर रहे थे। बकाया मांगने से नाराज दोनों भाई मांगेराम और पवन ने अपने साथी पोपिन, मनीष, रामपाल के साथ मिलकर उसकी दुकान पर पहुंचकर लाठी डंडे से हमला कर दिया। गाली गलौज करते हुए उस पर कई वार किए गए। बीच-बचाव करने आई उसकी पत्नी एवं भाई को भी नहीं बख्शा। कोतवाली प्रभारी विजय सिंह ने बताया कि इस संबंध में शिकायत दर्ज कर ली गई है।