बकाया गन्ना भुगतान समेत अन्य मांगों को लेकर नाराज किसान जीएम से मिले

काशीपुर(आरएनएस)। गन्ने का भुगतान करने समेत कई मांगों को लेकर किसानों ने शनिवार को सहकारी चीनी मिल के प्रधान प्रबंधक हरवीर सिंह से मुलाकात की। उन्होंने मिल चलाने में आ रही दिक्कतों को दूर कर संचालन सुचारू करवाने की मांग की। भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष कर्म सिंह पड्डा के नेतृत्व में शनिवार को कुछ किसान चीनी मिल के प्रशासनिक भवन पहुंचे और वहां मौजूद प्रधान प्रबंधक हरवीर सिंह के समक्ष अपनी मांगें रखीं। किसानों ने कहा कि करोड़ों रुपये खर्च होने के बावजूद चीनी मिल में बार-बार ब्रेकडाउन हो रहा है, जिससे गन्ना पेराई का कार्य प्रभावित हो रहा है। उन्होंने गन्ने के दाम बढ़ाने, समय से भुगतान करने और मिल का संचालन सुचारू रूप से करवाने की मांग की है। मिल के प्रधान प्रबंधक हरवीर सिंह ने बताया कि चीनी मिल में बेहतर मरम्मत कार्य हुआ है। ब्वॉयलर व नई मशीनें लगी हैं, सब कुछ कंप्यूटराइज किया गया है। बहरहाल, मिल का संचालन बिना किसी व्यवधान के सुचारु रूप से हो रहा है। उन्होंने किसानों को भरोसा दिलाया कि 23 दिसंबर तक बकाया भुगतान बैंक में किया जा चुका है। सरकार से बैंक गारंटी मिलते ही भुगतान किसानों के खातों में पहुंच जाएगा। इस मौके पर भाकियू के प्रदेश अध्यक्ष कर्म सिंह पड्डा, प्रदेश सचिव बिजेंद्र सिंह डोगरा, कुमाऊं मंडल उपाध्यक्ष रजनीत सिंह सोनू, सरताज सिंह औलख, जसबीर सिंह भुल्लर, जसपाल सिंह, शेर सिंह, जगमोहन सिंह, अजमेर सिंह आदि मौजूद थे।