बहुउद्देशीय शिविरों में प्राप्त शिकायतों के निस्तारण की प्रगति के सम्बन्ध में जिलाधिकारी वन्दना सिंह ने ली बैठक

अल्मोड़ा। विभिन्न ब्लॉकों व तहसीलों में लगे बहुउद्देशीय शिविरों में प्राप्त शिकायतों के निस्तारण की प्रगति के सम्बन्ध में जिलाधिकारी वन्दना सिंह ने विभिन्न विभागों की बैठक ली। बैठक में चिकित्सा, शिक्षा, जिला पंचायत, कृषि, श्रम आदि विभागों से सम्बन्धित शिकायतों के निस्तारण की समीक्षा की गयी। जिलाधिकारी ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिन समस्याओं का निस्तारण जिले के स्तर से हो जाता है या कार्यवाही गतिमान है उसकी सूचना शिकायतकर्ता को अवश्य दें जिसकी प्रतिलिपि जिला कार्यालय में भी उपलब्ध करायी जाय। इसके साथ ही शिकायतों से सम्बन्धित शासन को भेजे जाने वाले प्रस्तावों की सूचना भी शिकायतकर्ता जरूर उपलब्ध करा दी जाय जिससे वह संतुष्ट हो कि उसकी शिकायत पर कार्यवाही की जा रही है।
बैठक में श्रम प्रवर्तन अधिकारी को प्रत्येक ब्लॉक में श्रम पंजीकरण एवं नवीनीकरण हेतु कैम्प लगाने के निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिये गये। कृषि विभाग की समीक्षा के दौरान उन्होंने प्राप्त शिकायतों के निस्तारण की समीक्षा की। अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया कि पीएम किसान से सम्बन्धित शिकायतों का निस्तारण कर दिया गया है साथ ही भूमि कटाव के घेरबाड़ से सम्बन्धित शिकायतों को मनरेगा व कृषि सिंचाई योजना के अन्तर्गत प्रस्तावित किया गया है। शिक्षा विभाग से सम्बन्धित शिकायतों के लिए उन्होंने शिक्षाधिकारी को निर्देश दिये कि पुराने लम्बित शिकायतों का निस्तारण जल्द से जल्द किया जाय।
बैठक में जिलाधिकारी ने चिकित्सा विभाग से सम्बन्धित शिकायतों के लिए एक नोडल अधिकारी बनाने के निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी को दिये। यह नोडल अधिकारी सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों द्वारा शिकायतों के सम्बन्ध में की गयी कार्यवाही के बारे में एक सप्ताह के भीतर जिला कार्यालय को अवगत करायेंगे। उन्होंने मेडिकल कालेज की विभिन्न शिकायतों के सम्बन्ध में मेडिकल कालेज के साथ बैठक कर उनका निस्तारण कर लें। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को जिला स्तर पर निस्तारित होने वाली शिकायतों को जल्द से जल्द समाधान करने के निर्देश दिये। बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 आर0सी0 पंत, मुख्य शिक्षाधिकारी एच0बी0 चन्द व अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।


Exit mobile version