बहुउद्देशीय शिविर में सुनीं लोगों की समस्याएं
पिथौरागढ़। राजकीय इंटर कॉलेज चहज में सोमवार को खंड विकास अधिकारी समीम अहमद गंगोलीहाट की उपस्थिति में विकास खंड स्तर पर बहुउद्देशीय शिविर आयोजित किया गया। शिविर में पशु पालन विभाग की तरफ से दवा का वितरण किया गया। सहकारिता विभाग ने फसली ऋण आवेदन पत्र भरवाए। कृषि विभाग ने ई केवाईसी, बैंक रजिस्ट्रेशन व इससे संबंधित समस्याओं का निराकरण किया। स्वास्थ्य विभाग ने 81 ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लागकर किया। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत 5 सीसीएल स्वीकृत किए गये। शिविर में 27 बीपीएल प्रमाण पत्र, 4 पेंशन फार्म जमा किए गए। शिविर में ब्लॉक स्तरीय सभी अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान कई जनप्रतिनिधियों ने आरोप लगाया है कि एक वर्ष से उनके क्षेत्र में विधायक नहीं आए, जबकि बेल पट्टी से बीजेपी को हमेशा की तरह भारी वोट पड़े थे। चेतावनी दी है यदि ऐसा ही हाल रहा क्षेत्रीय लोग आंदोलन करने को बाध्य होंगे। यहां डॉ. प्रमोद कुमार, पशु चिकित्सा अधिकारी नवीन कुमार, जिला पंचायत सदस्य कल्याण राम, प्रधान बबीता देवी, शोभा देवी, ललिता उप्रेती, हरीश जोशी, पूरन चंद्र जोशी, दिनेश जोशी, जगदीश जोशी रहे।