अल्मोड़ा: बाहरी क्षेत्र से आए व्यापारियों के सत्यापन की एसएसपी से की मांग

अल्मोड़ा। एसएसपी अल्मोड़ा से भाजपा व विहिप के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने उन्हें अवगत कराया कि अल्मोड़ा नगर उसके आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में पिछले कुछ माह से छेड़खानी, चोरी व अपराधिक गतिविधियों में बढ़ोतरी हो रही है। जिस कारण क्षेत्र का सामाजिक व सांस्कृतिक माहौल खराब हो रहा है। इस अवसर पर भाजपा नगर अध्यक्ष अमित साह मोनू ने कहा कि नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस द्वारा वृहद सत्यापन अभियान चलाने की आवश्यकता है। विश्व हिंदू परिषद के जिला उपाध्यक्ष प्रकाश लोहनी ने कहा कि बजरंग दल व विश्व हिंदू परिषद महिलाओं के साथ हो रही है अभद्रता व छेड़खानी की घटनाओं को बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने पुलिस अधीक्षक से कहा कि बाहरी क्षेत्र से व्यापार हेतु आए हुए व्यापारियों का सत्यापन किया जाये। भाजपा जिला महामंत्री देवाशीष नेगी ने कहा कि नगर के संवेदनशील क्षेत्रों में नियमित रूप से गश्त लगाई जाए, जिससे अपराधिक घटनाओं को रोका जा सके। भाजपा जिला उपाध्यक्ष कैलाश गुरुरानी ने कहा कि बढ़ते हुए डेमोग्राफिक चेंज को देखते हुए वृहद सत्यापन की आवश्यकता है। जिससे पर्वतीय क्षेत्र का सामाजिक वातावरण प्रभावित न हो। यहाँ मुलाकात करने वालों में नगर महामंत्री अर्जुन बिष्ट, नगर उपाध्यक्ष नरेंद्र बिष्ट, नगर मंत्री दिशांत पवार, जगमोहन बिष्ट, भानु अधिकारी, प्रकाश लोहनी, जिला उपाध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल, गोविंद सिंह कंवल जिला कोषाध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद, भोपाल सिंह मेहता, मुकेश सिंह बिष्ट, धीरज, धनंजय जोशी, सौरव पांडे आदि शामिल रहे।