13/03/2023
बहन ने प्रेमी के साथ मिलकर की थी भाई की हत्या

रुड़की। ढाढेकी के कुलवीर हत्याकांड का सोमवार को खुलासा हो गया। पुलिस के मुताबिक बहन ने प्रेमी और उसके दोस्त के साथ मिलकर भाई की रस्सी से गला घोंटकर हत्या की थी। एसपी क्राइम रेखा यादव ने पत्रकार वार्ता कर बताया कि ढाढेकी का कुलवीर (17) पुत्र सेठपाल छह फरवरी से लापता था। पुलिस मुकदमा दर्ज कर विवेचना कर रही थी। पता चला कि परिवार की नाबालिग युवती और गांव के राहुल पुत्र मदन सिंह के बीच प्रेम संबंध थे। जानकारी होने पर कुलवीर उनकी निगरानी कर रहा था। इससे उनका मिलना-जुलना बंद हो गया था। तब उन्होंने राहुल के दोस्त कृष्णा पुत्र जसवीर के साथ मिलकर कुलवीर को रास्ते से हटाने की योजना बनाई।