09/07/2024
बहन के ससुराल से लौट रहे युवक की सड़क हादसे में मौत
रुड़की(आरएनएस)। कानेवाली निवासी 28 वर्षीय युवक की ट्रक से कुचले जाने से मौत हो गई। वह बहन की ससुराल बालावाली से घर लौट रहा था। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। सोमवार को मृतक के भाई राजपाल की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। लक्सर के कानेवाली गांव निवासी राजेश की बहन की ससुराल बालावाली गांव में है। सोमवार को वह बहन के घर गया था। देर शाम वह पैदल वहां से लौट रहा था। बालावाली और कलसिया गांव के बीच पीछे से सीमेंट से लदा हुआ एक बड़ा ट्रक आया और राजेश को अपनी चपेट में ले लिया। इससे राजेश की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद ट्रक का चालक वाहन वहीं छोड़कर फरार हो गया। सूचना पर पुलिस और राजेश के परिजन मौके पर पहुंचे।