बहन के हत्यारोपी भाई को जेल भेजा
रुड़की(आरएनएस)। बहन के प्रेम प्रसंग से नाराज होकर उसकी हत्या करने वाले आरोपी भाई को पुलिस ने लिखापढ़ी के बाद चालान कर कोर्ट में पेश कर दिया है, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया है। वहीं मृतक युवती के शव को भी परिजनों ने पोस्टमार्टम के बाद सुपुर्द ए खाक कर दिया है। ऑनर किलिंग की घटना से क्षेत्र के लोग सहमे हुए हैं। रविवार की देर रात को कस्बे के मोहल्ला मलानपुर में प्रेमी से बात करने पर नाराज अमन ने अपनी बहन शाइस्ता (24) की गला रेतकर हत्या कर दी थी। हत्या के बाद पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, जबकि मौके से ही आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस ने सोमवार की देर शाम को मृतक की मां इशरत की तहरीर के आधार पर हत्यारोपी पुत्र अमन के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया था। मंगलवार को पुलिस ने आरोपी के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी अमन को लिखापढ़ी के बाद कोर्ट में पेश कर दिया है, जहां से उसे कोर्ट में पेश कर दिया है। वहीं मृतक युवती को देर शाम को सुपुर्द ए खाक किया गया है। मंगलौर में हुई हॉरर किलिंग की वारदात के बाद आसपास के लोगों में बेचैनी बढ़ी हुई है।