31/01/2024
बहादरपुर जट्ट में नए राजकीय डिग्री कॉलेज में भर्ती प्रक्रिया का शासनादेश जारी
हरिद्वार(आरएनएस)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की घोषणा के तहत बहादरपुर जट्ट में नए राजकीय डिग्री कॉलेज में भर्ती प्रक्रिया शुरू करने का शासनादेश जारी हो गया है। भर्ती प्रक्रिया 29 फरवरी तक पूरी की जाएगी। क्षेत्रवासियों ने वेद मंदिर आश्रम में पहुंचकर पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद का आभार जताया। पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद के प्रस्ताव पर सीएम ने इसकी घोषणा की थी। हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा में दूसरा डिग्री कॉलेज बहादरपुर जट्ट में खुलने का रास्ता साफ हो गया है। उप सचिव व्योमकेश दूबे ने इसका शासनादेश जारी कर दिया है। नए महाविद्यालय में पदों का सृजन कर भर्ती शासनादेश 30 जनवरी को जारी किया गया। डिग्री कॉलेज खुलने की प्रक्रिया तेज होने से क्षेत्रवासियों में खुशी है।