बागवान में ट्राला और सूमो की भिड़ंत में 10 घायल, 01रेफर

श्रीनगर गढ़वाल(आरएनएस)। ऋषिकेश- बदरीनाथ राजमार्ग पर बागवान के पास बुधवार सुबह पांच बजे एक वाहन और ट्राला ट्रक की आपसी भिड़ंत हो गई। इसमें 11 लोग घायल हो गये। कोतवाली प्रभारी कीर्तिनगर देवराज शर्मा ने बताया कि बुधवार सुबह पांच बजे करीब आकांक्षा होटल बागवान के पास वाहन और लोडेड ट्राला ट्रक की आमने -सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई। जिसमें वाहन में सवार 11लोगों के घायल होने की सूचना पर उन्हें 108 एम्बुलेंस के माध्यम से बेस चिकित्सालय श्रीकोट भिजवाया गया। बेस चिकित्सालय के चिकित्सा अधीक्षक अजेय विक्रम सिंह ने बताया कि आपसी भिड़ंत में घायल 11 लोगों में से 10लोगों की स्थिति प्राथमिक उपचार देने के बाद ठीक है,जबकि गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया है।