बागियों की कांग्रेस में वापसी बर्दाश्त नहीं

हल्द्वानी। कांग्रेस छोडक़र भाजपा में जाने वाले बागियों की पार्टी में वापसी को लेकर कांग्रेसियों में बयानबाजी थमने का नाम नहीं ले रही है। गौलापार में रविवार को हुई कांग्रेसियों की बैठक में कार्यकर्ताओं ने कहा कि बागियों की किसी भी तरह कांग्रेस में वापसी नहीं होनी चाहिए। कांग्रेसियों ने कहा कि जिन्होंने तत्कालीन मुख्यमंत्री हरीश रावत की सरकार को गिराने का काम किया, उन्हें पार्टी किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं करेगी। कार्यकर्ताओं ने 2022 का चुनाव पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के नेतृत्व में लड़े जाने की वकालत की। जिला प्रवक्ता हरेंद्र क्वीरा की अध्यक्षता में हुई बैठक मनोज पोडियाल, सोनू पोडियाल, घनश्याम सिंह संभल, जीत सिंह संभल, लाखन धरियाल, विराट नौला आदि मौजूद रहे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version