बागेश्वर से लापता नाबालिग के साथ दुराचार, रामनगर से हुई बरामद, आरोपी गिरफ्तार

बागेश्वर। 7 मई को वादिनी ने कोतवाली बागेश्वर में आकर तहरीर दी कि उनकी नाबालिग पुत्री जो घर से बाजार सामान खरीदने गयी थी परन्तु वापस घर नहीं आई तथा ना ही उससे कोई सम्पर्क हो पाया। प्रकरण में तत्काल संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक जनपद बागेश्वर द्वारा नाबालिग लड़की की तलाश/बरामदगी हेतु प्रभारी कोतवाली बागेश्वर व टैक्नीकल टीम को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। क्षेत्राधिकारी बागेश्वर के निर्देशन में प्रभारी कोतवाली बागेश्वर खष्टी बिष्ट द्वारा गुमशुदा की तलाश हेतु टीम गठित कर टीम को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। पुलिस टीम ने अथक प्रयासों, सुरागरसी/पतारसी के उपरान्त आज 9 मई को नाबालिग गुमशुदा को आरोपी सागर कुमार पुत्र चिरंजी लाल के घर पुरानी बस्ती मालधन थाना रामनगर जनपद नैनीताल से सकुशल बरामद किया गया। नाबालिगा लड़की द्वारा बताया गया कि आरोपी सागर द्वारा उसे बहला फुसलाकर उसके साथ दुराचार किया गया। आरोपी सागर कुमार उपरोक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

पुलिस टीम में वरिष्ठ उपनिरीक्षक खष्टी बिष्ट प्रभारी कोतवाली, उपनिरीक्षक कृष्ण गिरी, कानि0 सुनील बहुगुणा, महिला आरक्षी गोविन्दी गडिया शामिल रहे।

शेयर करें..