
बागेश्वर। नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बागेश्वर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 9.712 किलोग्राम अवैध चरस बरामद की है। पुलिस ने मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार कर वाहन को भी सीज कर दिया। बरामद चरस की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 40 लाख रुपये बताई जा रही है। राज्य को नशामुक्त बनाने के लिए उत्तराखंड सरकार के निर्देशों के क्रम में पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर घोडके के निर्देशन और क्षेत्राधिकारी अजय साह के पर्यवेक्षण में जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में गुरुवार को एसओजी और कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने द्वारसों पुराने हाइडिल के पास वाहन जांच के दौरान एक कार से भारी मात्रा में चरस बरामद की। पुलिस ने मौके से वाहन चालक दिनेश सिंह मेहता(30 वर्ष), निवासी मलखाडुंगर्चा, थाना कपकोट, जिला बागेश्वर को गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से 9.712 किलोग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना कोतवाली बागेश्वर में एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20/60 के तहत मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है। इस सफलता पर कुमाऊं परिक्षेत्र की पुलिस महानिरीक्षक ने एएनटीएफ और एसओजी टीम को 5000 रुपये के पुरस्कार की घोषणा की है, जबकि पुलिस अधीक्षक बागेश्वर ने टीम को 2500 रुपये प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की। गिरफ्तारी अभियान में निरीक्षक सलाउद्दीन खान (प्रभारी एसओजी), निरीक्षक अनिल उपाध्याय (प्रभारी कोतवाली बागेश्वर), हेड कांस्टेबल राजभानु बिष्ट, जय कुमार, संतोष सिंह, रमेश सिंह, राजेंद्र कुमार, भुवन बोरा और भुवन प्रसाद शामिल रहे। पुलिस गिरफ्तार आरोपी के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटा रही है।



