06/08/2024
बागेश्वर में एआरटीओ कार्यालय पर जड़े ताले
बागेश्वर(आरएनएस)। कर्मचारी संगठन परिवहन विभाग ने निलंबित कार्मिकों की बहाली की मांग तेज कर दी है। विरोध में धरना दिया और कार्यालय में तालाबंदी कर दी। नौ अगस्त तक पूर्व कार्य बहिष्कार की चेतावनी दी है। कार्यालय में ताला लगने से यहां आए लोगों को खासी परेशानी का सामाना करना पड़ा। वाहन रजिस्ट्रेशन से लेकर अन्य कार्य प्रभावित हो गए हैं। एआरटीओ कार्यालय बिलौना में मंगलवार को कर्मचारियों ने नारेबाजी के साथ धरना दिया। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि इसी साल 24 जून को रुद्रप्रयाग जिले में वाहन दुर्घटना हुई। जिसमें कार्मिकों को निलंबित किया गया है। उनकी बहाली का आश्वासन भी उच्चाधिकारियों ने दिया था, लेकिन अभी तक ऐसा नहीं हो सका है। नाराज र्कमचारी चार दिन तक पूर्ण कार्य बहिष्कार पर चले गए। उन्होंने कार्यालय गेट पर ताला लगा दिया है। इस दौरान परिवहन कर अधिकारी हरीश रावल, चारू चंद्र, चंद्रपाल, अनिल कुमार कार्की, पवन परिहार, शंकर ढेक, अंकित सिंह, चंदन मेहरा, राजीव शर्मा आदि उपस्थित थे।