बागेश्वर के युवक का ग्राम्य विकास विभाग के प्रशिक्षण केंद्र के गेस्ट हाउस में लटका मिला शव

हल्द्वानी। बागेश्वर के एक युवक की गौलापार के बागजाला स्थित ग्राम्य विकास विभाग के प्रशिक्षण केंद्र के गेस्ट हाउस में संदिग्ध हालात में मौत हो गई। युवक का शव मफलर के सहारे पंखे से लटका मिला। सूचना पर पहुंची खेड़ा चौकी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस ने घटनास्थल पर मिले साक्ष्यों के अनुसार उसकी पहचान की। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का माना जा रहा है, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
पुलिस के अनुसार शनिवार सुबह प्रशिक्षण केंद्र में तैनात सिपाही राशिद हुसैन ने गेस्ट हाउस में एक युवक को पंखे पर लटका देखा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मफलर के सहारे पंखे के कुंडे से लटके युवक के शव को नीचे उतारा। फंदे से लटके शव का एक पैर चारपायी पर था, जबकि दूसरा पैर नीचे लटक रहा था। कमरे में बैंक पासबुक और 330 रुपये की नगदी मिली। पासबुक के आधार पर मृतक की पहचान काफलीगैर बागेश्वर निवासी राजेंद्र सिंह(27) पुत्र बच्ची सिंह के रूप में हुई। चौकी प्रभारी कृपाल सिंह ने बताया परिजनों को फोन से मामले की सूचना दे दी गई है। पता चला कि राजेन्द्र अल्मोड़ा में किसी खडिय़ा फैक्ट्री में वाहन चालक था। वह तीन दिन से लापता था। उसकी ढूंढखोज की जा रही थी। प्रशिक्षण केंद्र में वह कब और कैसे आया, इसकी जानकारी किसी को नहीं है। जबकि यहां एक रात में एक सुरक्षाकर्मी भी तैनात रहता है। घटना की भनक सुरक्षाकर्मी को भी नहीं लगी। थाना प्रभारी भगवान सिंह महर ने बताया कि घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज कब्जे में ले लिए गए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। ग्राम्य विकास विभाग का प्रचार प्रशिक्षण केंद्र इन दिनों कोविड कार्यों के मद्देनजर सेक्टर मजिस्ट्रेट, चिकित्सकों व पुलिसकर्मियों के लिए आरक्षित किया गया है। लेकिन इस तरह की लापरवाही पर सवालिया निशान खड़े होने लगे हैं।