
बागेश्वर। बागेश्वर के नए अपर जिलाधिकारी चंद्र सिंह इमलाल ने शनिवार को अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया है। इससे पूर्व वह उपायुक्त गन्ना के पद पर उधमसिंहनगर में तैनात थे। नवागंतुक एडीएम इमलाल के लक्ट्रेट पहुंचने पर कलेक्ट्रेट कर्मचारियों ने उनका स्वागत किया। इमलाल इससे पूर्व बागेश्वर में उपजिलाधिकारी रह चुके हैं। मालूम हो कि अब तक बागेश्वर में तैनात अपर जिलाधिकारी हेमंत कुमार वर्मा अब एडीएम चमोली के लिए कार्यमुक्त हो गए हैं।