15/09/2022
बागेश्वर डीएम ने किया गरुड़ तहसील का निरीक्षण

बागेश्वर। गरुड़ में जिलाधिकारी रीना जोशी ने गरुड़ तहसील का निरीक्षण किया। राजस्व वसूली के साथ ही वादों का त्वरित निस्तारण के निर्देश राजस्व अधिकारियों को दिए। उन्होंने अमीनों को सक्रिय करने व मानक से कम वसूली करने वाले अमीनों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। निरीक्षण दौरान नाजरात, भूलेख, विवेकाधीन कोष, सूचना का अधिकार, सेवा का अधिकार, सत्यापन, आय, जाति स्थाई, चरित्र हैसियत, डाक, समन, मुख्य देयक, विविध देयक तथा उपस्थिति आदि पंजिकाओं का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि विविध देयकों के साथ ही बैंक ऋण देयकों की वसूली करें। बड़े बकायेदारों से वसूली तेज करें।