महिलाओं को हुनरमंद बनाकर स्वरोजगार से जोड़ना सरकार की प्राथमिकता: डीएम

बागेश्वर। शिक्षा सभागार में जन शिक्षण संस्थान द्वारा आयोजित कौशल दीक्षान्त समारोह में जिलाधिकारी रीना जोशी ने प्रशस्ति प्रमाण पत्र प्रशिक्षणार्थियों को वितरित किए। साथ ही संस्थान के मास्टर ट्रेनरों को भी प्रमाण पत्र व मोमेंटों व उद्यमियों को उद्यमी शिल्पी कार्ड भी वितरित किए। डीएम ने कहा कि महिलाओं को हुनरमंद बनाकर सरकार से जोड़ना सरकार की प्राथमिकता है। तांकि महिला आर्थिक रूप से मजबूत हो सके। इसका लाभ भविष्य में पूरे समाज को मिलेगा। उन्होंने कहा कि जब महिला आर्थिक रूप से मजबूत होगी तो उसका आतमविश्वास भी बढ़ेगा। उन्होंने कहा जन शिक्षण संस्थान द्वारा कौशल विकास के अंतर्गत ब्यूटी पार्लर, सिंलाई, कढ़ाई, बिनाई, ऐपण आर्ट, हस्तशिल्प, ताम्र शिल्प, दन-कालीन निर्माण आदि प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उसे मनोयोग से ग्रहण करें, ताकि दक्ष होकर सफल स्वरोजगारी बनें व दूसरों को भी रोजगार दे सके। संस्थान के निदेशक डॉ. जितेंद्र तिवारी ने बताया कि संस्थान द्वारा कौशल दीक्षान्त समारोह प्रथम बार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बागेश्वर में वर्ष 2005 से कार्यरत हैं। उन्होंने बताया कि संस्थान द्वारा अब तक 300 रिसोर्स पर्सन द्वारा 22,000 लोगों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। इस अवसर पर महाप्रबंध उद्योग जीपी दुर्गापाल, संस्थान के उपाध्यक्ष दीपक पाठक, नरेंद्र खेतवाल, केवलानंद जोशी, प्रशांत पांडे, सुनीटा टम्टा, इंदू चौधरी, हेमा बिष्ट, कंचन उपाध्याय आदि मौजूद रहे।


Exit mobile version