Bageshwar ।। बिजली के शॉर्ट सर्किट से निकली चिंगारी से घास के ढेरों पर लगी आग

बागेश्वर। बिजली के शॉर्ट सर्किट से निकली चिंगारी से घास के ढेरों पर आग लग गई। देखते ही देखते लगभग नौ ढेर जलकर खाक हो गए। स्थानीय लोगों ने आग को बुझाने का प्रयास किया, लेकिन वह मवेशियों के लिए रखी घास को नहीं बचा सके।

कपकोट नगर पंचायत के वार्ड नंबर चार कन्यूटी, बेलग तोक निवासी भाष्करानंद जोशी पुत्र धर्मानंद जोशी के पास बिजली की लाइन पर शॉटसर्किट हुआ। इससे उठीं चिंगारी से उनके घास के ढेर पर आग लग गई।

उन्होंने बताया कि धुआं फैलने पर उन्हें इसकी जानकारी मिली। ग्रामीणों ने आग को बुझाने का अथक प्रयास किया। जिसके कारण आग को फैलने से बचा लिया गया, लेकिन नौ घास के ढेर जलकर खाक हो गए।

इसके अलावा उनके गोशाला को भी आग से काफी नुकसान हुआ है। स्थानीय निवासी शेर सिंह ऐठानी ने बताया कि लगभग पचास हजार रुपये का नुकसान हुआ है। उन्होंने ऊर्जा निगम से पशुपालक को मुआवजा देने की मांग की है।

इधर, ऊर्जा निगम के अधिशासी अभियंता विनय कांडपाल ने बताया कि घटना घटना की जांच की जाएगी।

RNS/DHNN


Exit mobile version