बगैर मान्यता के स्कूलों पर कार्यवाही की मांग

नई टिहरी(आरएनएस)।  नरेंद्रनगर के ब्लॉक प्रमुख राजेंद्र भंडारी और पर्यावरणविद विजय जड़धारी ने बताया कि नरेंद्रनगर और चंबा क्षेत्र की एक पब्लिक स्कूल बीते कई वर्षों से बगैर मान्यता के संचालित की जा रही थी। जिस कारण छात्र-छात्राओं और अभिभावकों को खासी परेशानी उठानी पड़ी। वन मंत्री सुबोध उनियाल के संज्ञान में प्रकरण आने के बाद बीते दिनों शिक्षा विभाग ने संबंधित स्कूल की मान्यता खत्म कर दी थी। बावजूद इसके स्कूल प्रबंधन ने बगैर मान्यता के स्कूल का संचालन जारी रखा। उधर, डीईओ बेसिक वीके ढौंडियाल ने बताया कि स्बंधित पब्लिक स्कूल संचालक को आरटीई का उल्लंघन करने और मानकों की अनदेखी के लिए बंद करने का नोटिस दिया गया है। आगे की कार्रवाई अब सीईओ कार्यालय स्तर से होनी है।


Exit mobile version