बैग काटकर जेवरात चुराने वाला अंतरराज्यीय गैंग गिरफ्तार

हल्द्वानी(आरएनएस)। एक महीने पहले रुद्रपुर में तैनात सिपाही की पत्नी का बैग काटकर चार लाख रुपये के जेवरात और नगदी चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गैंग के तीन सदस्यों को कोतवाली पुलिस ने शनिवार को रुद्रपुर से गिरफ्तार कर लिया। चोरी का सामान भी बरामद किया है। पकड़े गए तीनों आरोपी यूपी के रामपुर के रहने वाले हैं। इन पर बरेली, रामपुर में दो-दो और रुद्रपुर में एक मुकदमा दर्ज हैं। रविवार को बहुउद्देशीय भवन में प्रेसवार्ता के दौरान सीओ हल्द्वानी नितिन लोहनी और कोतवाल उमेश कुमार मलिक ने बताया कि बीते चार अप्रैल को रुद्रपुर पुलिस लाइन में तैनात सिपाही संजय राणा की पत्नी नीमा राणा ने कोतवाली में शिकायत दी थी। बताया था रुद्रपुर से हल्द्वानी आते समय उनका बैग काटकर चार लाख रुपये के जेवरात और एक हजार रुपये की नगदी चोरी कर ली गई थी। मामले की जांच टीपी नगर चौकी प्रभारी दीपक सिंह बिष्ट ने की। पुलिस टीम ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया। जानकारी मिली की तीनों आरोपी रुद्रपुर में चोरी के जेवरात बेचने आए हैं। इसके बाद टीम ने शनिवार की रात रुद्रपुर से यूपी के रामपुर स्थित बिलासपुर हमीदाबाद निवासी सद्दाम, अहसान अली और नवाब अली को गिरफ्तार गिरफ्तार किया। चोरी का सामान भी बरामद किया है। टीम में एएसआई राजेंद्र मेहरा, हेड कांस्टेबल इसरार, सिपाही तारा सिंह और अनिल टम्टा भी मौजूद रहे।