08/05/2024
बदरीविशाल के जयकारों के साथ गाड़ू घड़ा तेल कलश यात्रा बदरीनाथ के लिए हुई रवाना

चमोली(आरएनएस)। तेल कलश गाडू घड़ा की शोभायात्रा बुधवार को डिम्मर गांव के लक्ष्मी नारायण मंदिर से बदरीनाथ के लिए रवाना हुई। इस दौरान सिमली बाजार, कर्णप्रयाग, लंगासू, नंदप्रयाग, मैठाणा और चमोली में भक्तों ने तेल कलश पर पुष्पवर्षा कर दर्शन किए। गाडू घड़ा की शोभायात्रा शाम को यात्रा पाखी गांव पहुंची। यात्रा 9 मई को जोशीमठ, 10 मई को पांडुकेश्वर, 11 मई को बदरीनाथ पहुंचेगी और 12 मई को शुभ मुहूर्त में भगवान के कपाट खुलने पर अभिषेक पूजा प्रारंभ होगी। बुधवार सुबह लक्ष्मीनारायण मंदिर के पुजारी मोहन प्रसाद डिमरी ने अभिषेक पूजा कर गाडू घड़ा तेल कलश यात्रा को बदरीनाथ के लिए विदा किया। इस दौरान भक्तों ने पुष्प वर्षा कर जयकारे लगाए और भगवान बदरीविशाल से विश्व कल्याण की कामना की।