बदरीनाथ पहुंचने लगे है मूल निवासी
चमोली(आरएनएस)। सोमवार को बदरीनाथ के कपाट 12 मई को खुलने से पूर्व बदरीनाथ और निकट के गाव माणा, बामणी, गजकोटी, इन्द्रधारा, नागणी के ग्रामीणों को अपने आवासों पर जाने की अनुमति मिल गई है। स्थानीय निवासी अपने पशुओं को लेकर अपने निवासों पर जा सकते हैं। उप जिला अधिकारी द्वारा दिए गए आदेश में बताया गया है कि ग्राम प्रधान माणा सहित बदरीनाथ के सभी ग्रामीणों ने पशुओं के साथ ग्रीष्मकालीन आवासीय भवनों में जाने की अनुमति मांगी थी। ग्रामीणों को यह अनुमति दी गई है। उप जिला अधिकारी ने थानाध्यक्ष गोविन्दघाट को निर्देश दिए है कि संबंधित गांवों के लोगों को हनुमान चट्टी चौकी पर आधार कार्ड और अन्य अभिलेखों के आधार पर पारिवारिक सदस्यों को पशुओं सहित जाने दिया जाय। बता दे कि भारत के पहले गांव माणा सहित बामणी, गजकोटी, इंद्रधारा पाट्या आदि के ग्रामीण बदरीनाथ के कपाट बंद होने के बाद से खुलने तक पांडुकेश्वर, घिंघराण, गोपेश्वर, नेग्वाड, सेंटुणा, सिरोखोमा आदि स्थानों के गांव और कस्बों में रहते हैं।