बदरीनाथ में अवैध दुकानों को हटाया

चमोली(आरएनएस)।  बदरीनाथ नगर क्षेत्र में अवैध रुप से संचालित हो रहे 10 फड़ की दुकानों को नगर पंचायत बदरीनाथ ने मंगलवार को ध्वस्त कर दिया है। नगर पंचायत ने छह अन्य फड़ की दुकान चला रहे लोगों को भूमि संबंधी दस्तावेज उपलब्ध कराने के नोटिस जारी किए हैं।बदरीनाथ धाम में मास्टर प्लान का काम गतिमान है। जिस स्थानों पर मास्टर प्लान का काम पूरा हो गया है, वहां अब अतिक्रमण होने लगा है। मास्टर प्लान के तहत हाल ही में निर्मित लूप रोड के किनारे फुटपाथ पर कुछ लोगों की ओर से फड़ की दुकानें और फूड वेन चलाए जा रही थी। नगर पंचायत ने इन दुकानों को चिन्हित किया और मंगलवार को पुलिस प्रशासन की मदद से इन्हें हटा दिया गया। नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी सुनील पुरोहित ने कहा कि लूप रोड के किनारे आस्था पथ पर अवैध रुप से फड़ की दुकानें लगाई गई थी, जिन्हें पुलिस प्रशासन की मदद से हटवा दिया गया है।


Exit mobile version