20/05/2024
बदरीनाथ में अलकनन्दा का जल स्तर बढ़ा
चमोली(आरएनएस)। अलकनंदा नदी का जल स्तर रविवार की तरह सोमवार को भी बढ़ने से बदरीनाथ धाम में मास्टर प्लान के अंतर्गत चल रहे रिवर फ्रंट का काम बाधित रहा। नदी का जल स्तर बढ़ने से रीवर फ्रंट निर्माण कार्य में लगी कटर मशीन भी पानी में डूब गई है। जिलाधिकारी हिमांशु खुराना का कहना है कि बदरीनाथ में अलकनंदा नदी का जल स्तर कुछ बढ़ने से रीवर फ्रंट के निर्माण कार्य में थोड़ी बाधा आई है। जल स्तर घटते ही काम तेजी के साथ शुरू किया जाएगा।