बदमाशों ने ट्रक चालक को लूटा

रुडकी। पेट्रोल पंप पर रात को रुके एक ट्रक चालक को बदमाशों ने आतंकित कर उसका पर्स छीन लिया। पुलिस को तहरीर दी गई है। करौली राजस्थान निवासी ट्रक चालक हरिद्वार से किसी कंपनी का माल लेकर लौट रहा था। सोमवार की देर रात उसके द्वारा कोतवाली क्षेत्र स्थित ग्राम लिब्बरहेडी के निकट एक पेट्रोल पंप के पास ट्रक को खड़ा कर वहां पर रुक गया। एक बाइक पर सवार होकर उसके पास पहुंचे बदमाशें ने उसे आतंकित करते हुए उससे उसका पर्स छीन लिया। पीडि़त ट्रक चालक से अशोक कुमार पुत्र कन्हैया लाल ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उसके पर्स में नौ हजार की नकदी, ड्राइविंग लाइसेंस, एटीएम कार्ड तथा एक कागज में लिखा एटीएम कार्ड का कोड मौजूद था। कुछ ही देर में आरोपियों ने उसके एटीएम को प्रयोग करते हुए आठ हजार उसके खाते से भी उड़ा दिए। इस संबंध में एसएसआई देवेंद्र सिंह रावत का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला संदग्धि प्रतीत होता है। तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।

error: Share this page as it is...!!!!