बदला मौसम, बारिश और बर्फबारी के आसार

रुद्रप्रयाग। जिले में रविवार को मौसम ने फिर से करवट बदल ली है। सुबह से ही आसमान में बादल छाने से लोगों को धूप के लिए निराश होना पड़ा। वहीं दोपहर बाद आसमान में घने बादल छा गए। लोगों को अलाव के सहारे ठंड से राहत लेनी पड़ी। बीते दो दिनों की अच्छी धूप के बाद एक बार फिर से जिले में बारिश और बर्फबारी के आसार बन गए हैं। केदारनाथ, मद्महेश्वर, तुंगनाथ और चन्द्रशिला की चोटियों में रविवार को भी हल्की बर्फबारी हुई। मौसम के बदलाव से मुख्यालय सहित अनेक स्थानों पर कड़ाके की ठंड हो गई है। रविवार को लोग दोपहर बाद अलाव के सहारे बैठे रहे। वहीं ऊंचाई वाले ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों की दिक्कतें और भी बढ़ गई है।