अल्मोड़ा: बदहाल सड़कों और बंद कलवर्टों को लेकर पार्षद आक्रोशित

अल्मोड़ा। नगर क्षेत्र की मूलभूत समस्याओं को लेकर पार्षदों का एक शिष्टमंडल सोमवार को अधिशासी अभियंता, प्रांतीय खंड से मिला। शिष्टमंडल ने नगर में लंबे समय से बंद पड़े कलवर्टों को शीघ्र खोलने और सड़कों पर बने गड्ढों की मरम्मत कर त्वरित डामरीकरण कार्य कराए जाने की मांग की। पार्षदों ने बताया कि नगर की सड़कों की बदहाल स्थिति और जलनिकासी की अव्यवस्था से आम जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। समस्याओं की उपेक्षा से आक्रोशित पार्षदों ने अधिशासी अभियंता कार्यालय का प्रतीकात्मक घेराव कर विरोध दर्ज कराया। शिष्टमंडल ने चेतावनी दी कि यदि एक सप्ताह के भीतर सुधार कार्य शुरू नहीं किए गए, तो जनता के सहयोग से आंदोलनात्मक कदम उठाए जाएंगे। पार्षदों ने स्पष्ट किया कि यह आंदोलन नगरवासियों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए किया जाएगा, और संबंधित विभाग को समय रहते आवश्यक कार्यवाही करनी होगी। शिष्टमंडल में वैभव पांडे, दीपक कुमार, अनुप भारती, मधु बिष्ट, नवीन कुमार आर्य, मुकेश कुमार, हेम तिवारी, गुंजन चम्याल और चंचल दुर्गापाल सहित अन्य पार्षद शामिल रहे।