
अल्मोड़ा। विकासखंड धौलादेवी के अंतर्गत ग्राम खोला बीना, क्वेटी, बरतोली, चौलेठी समेत कई ग्राम सभाओं को जोड़ने वाली सड़क की हालत बद से बदतर हो चुकी है। ग्रामीण लंबे समय से सड़क के डामरीकरण, दीवारों और कलवर्टों की मरम्मत की मांग कर रहे हैं, लेकिन अब तक सार्वजनिक निर्माण विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की है। ग्रामीणों का कहना है कि बारिश के चलते सड़क में गहरे गड्ढे बन गए हैं और कई स्थानों पर सुरक्षा दीवारें भी धंस चुकी हैं। इससे दुर्घटना का खतरा लगातार बना हुआ है। ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत मनीअगर से खोला तक बनी लगभग 8 किलोमीटर सड़क का डामरीकरण और मरम्मत कार्य शीघ्र कराने की मांग उठाई है। बताया गया कि इस जर्जर सड़क का खामियाजा करीब पांच हजार ग्रामीण भुगत रहे हैं। इस मांग को लेकर ग्रामीणों ने जिलाधिकारी और मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है। ग्रामीणों ने चेताया है कि अगर शीघ्र मरम्मत कार्य शुरू नहीं हुआ तो आंदोलन किया जाएगा। ज्ञापन देने वालों में पूर्व उप प्रमुख आभा गैड़ा, सामाजिक कार्यकर्ता गोपाल सिंह गैड़ा, हरीश सिंह गैड़ा, मदन सिंह गैड़ा, महेश्वर सिंह गैड़ा, भोपाल सिंह गैड़ा, प्रेम कुमार, दीवान राम, जगदीश प्रसाद सहित कई ग्रामीण शामिल हैं।