बद्दी में टैम्पो ट्रैवलर की टक्कर से व्यक्ति की मौत

almora property
almora property

बीबीएन (आरएनएस)।  पुलिस थाना बद्दी के अंतर्गत भुड्ड बैरियर के पास टैम्पो ट्रैवलर ने एक व्यक्ति को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्जकर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इस सड़क हादसे में लाल बहादुर पुत्र स्व. सुखदेव निवासी सहरोई, जिला शीतलपुर, उत्तर प्रदेश की मृत्यु हो गई। लाल बहादुर भुड्ड बैरियर के पास सड़क किनारे मौजूद था तो बद्दी की तरफ से तेज रफ्तार में आ रहे एक टैम्पो ट्रैवलर के सामने अचानक कुत्ता आ गया, जिसके चलते वाहन का चालक नियंत्रण खो बैठा और लाल बहादुर को टक्कर मार दी, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया और अस्पताल ले जाने के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। डीएसपी बददी प्रियंक गुप्ता ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

शेयर करें
Please Share this page as it is