बैकडोर से नियुक्ति मामले पर कांग्रेस ने सीएम का पुतला दहन किया

भाजपा नेताओं के परिजनों को बैकडोर से नियुक्ति देने और बेरोजगारों को रोजगार न देने के मामले में कांग्रेस ने अपना विरोध जताया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रविवार को हल्द्वानी में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया। हल्द्वानी के बुद्ध पार्क में हुए प्रदर्शन में काग्रेस जिला महामंत्री हेमंत साहू ने कहा कि उपनल की नौकरी में पहला अधिकारी पूर्व सैनिक, अर्द्ध सैनिक परिवार से है। इसके अलावा प्रदेश में लाखों युवा परीक्षा फार्म भरने के बावजूद बेरोजगार घूम रहे हैं। 2017 से राज्य में पीसीएस परीक्षा नहीं हुई। पर्यटन इंडस्ट्री से जुड़े लोग बेरोजजगार हो गए हैं, पर सरकार ने इन सब बातों को दरकिनार करते हुए देहरादून के मेयर की बेटी को बिना आवेदन के ही नौकरी पर रखवा दिया। कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष राजेन्द्र बिष्ट ने कहा कि उत्तराखंड में डबल इंजन सरकार के राज में बेरोजगारी चरम पर है, पर भाजपा के पहुंच वाले लोगों को नौकरियां होम डिलिवरी से मिल रही हैं। प्रदर्शन करने वालों में पार्षद हेमंत शर्मा, संदीप भैसोड़ा, हरीश आर्या, किरन माहेश्वरी, योगेश कबड़वाल, इंदर सिंह बिष्ट, जमील कुरैशी, रवि कुमार, सोनू अंसारी, नरेंद्र कुमार, रवि आर्या आदि शामिल रहे।


Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *