बच्चे ने ठेके से शराब लाने से किया मना तो बच्चे की कर दी पिटाई

हल्द्वानी। काठगोदाम में ठेके से शराब नहीं लाने पर बच्चे की पिटाई करने का मामला सामने आया है। बच्चे की मां की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस के मुताबिक नई बस्ती निवासी हिना का कहना है कि उसके बेटे की उम्र 11 साल है। क्षेत्र का ही रहने वाला सरताज आये दिन बच्चों के साथ गाली गलौज और मारपीट करता है। बीते दिनों आरोपी सरताज ने उनके बेटे से ठेके से शराब लाने को कहा। मना करने पर आरोपी ने बेटे की जमकर पिटाई कर दी। इससे बच्चे को काफी चोट आ गई। कहना है कि पिटाई की घटना सीसीटीवी में भी कैद हो गई। मारपीट की इस घटना के बाद से उनका बेटा डरा सहमा हुआ है। महिला ने आरोपी से जान का खतरा बताते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। एसओ प्रमोद पाठक ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version