बच्चे की जिद पर पिता ने की हवाई फायरिंग, हलचल

रुड़की। सिविल लाइंस में कार सवार ने छह साल के बच्चे की जिद पर पिस्टल से हवाई फायरिंग कर दी। इससे इलाके में हलचल मच गई। आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे लोगों की कार सवार से बहस हो गई। मामला बढ़ने पर कार सवार ने लोगों से माफी मांग ली। सिविल लाइंस में सोमवार देर शाम एक व्यक्ति सैलून में गया था। वहां उसका परिचित कार लेकर पहुंच गया। बताया जा रहा है कि कार सवार हरिद्वार हाईवे के एक अपार्टमेंट में रहता है। उसके साथ छह साल का बच्चा भी था। करीब 10:30 बजे के आसपास कार सवार अपने बच्चे के साथ खाली प्लॉट पर पहुंचा। जहां उसने बच्चे की जिद पर लाइसेंसी पिस्टल निकाला और चार हवाई फायर कर दिए। फायरिंग की आवाज सुनकर सैलून कर्मचारी और अन्य लोग दहशत में आ गए। इलाके के लोग मौके पर पहुंचे और उन्होंने कार सवार से फायरिंग की वजह पूछी। इससे उनकी कार सवार से कहासुनी शुरू हो गई। मामला बढ़ने पर कार सवार ने माफी मांग कर अपना पीछा छुड़ाया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों से मामले की जानकारी जुटाई। इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि प्राथमिक जांच में सामने आया कि बच्चे की जिद पर पिस्टल से फायर किया था।