12/07/2022
बावनदर्रे में डूबने से युवक की मौत
रुड़की। ज्वालापुर से धनौरी बावन दर्रे घूमने आए एक युवक की डूबने से मौत हो गई। परिजन युवक की रात से तलाश कर रहे थे। देर रात धनौरी बावन दर्रे के पास से युवक के कपड़े मोटरसाइकिल परिजनों को मिले थी। मंगलवार को परिजनों ने पुलिस को साथ लेकर बावन दर्रे के अंदर अभियान चलाया तो बावन दर्रे के पानी के कुंड के अंदर से युवक का शव बरामद हुआ। परिजनों ने पुलिस को बताया कि युवक सोमवार देर शाम घर से धनौरी में घूमने के लिए निकला था। देर रात तक जब यह घर वापस नहीं आया तो इसकी तलाश शुरू की गई। धनौरी चौकी प्रभारी नरेश कुमार गंगवार ने बताया की परिजनों ने युवक का नाम समद (34) वर्ष पुत्र साजिद निवासी ज्वालापुर बताया है। आशंका जताई जा रही है की यह रात्रि में बावनदर्रे के अंदर नहाने के लिए गया होगा और कुंड के अंदर पानी अधिक होने से डूबकर इसकी मौत हो गई।