बाल आयोग अध्यक्ष ने स्कूल के पास से शराब की दुकानें हटाने के निर्देश दिए

देहरादून(आरएनएस)।   बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष गीता खन्ना ने शनिवार को मसूरी के विद्यालयों की बैठक ली। उन्होंने कहा कि यह बैठक सभी विद्यालयों को एक मंच पर लाने के लिए आयोजित की गई ताकि नियमों का अनुपालन हो सके। इस मौके पर स्कूलों की शिकायत पर उन्होंने स्थानीय प्रशासन को स्कूलों के पास से शराब और तंबाकू की दुकानें हटाने के निर्देश दिए। मसूरी पब्लिक स्कूल में आयोजित बाल संरक्षण शनिवार को आयोजित आयोग की बैठक में आयोग की अध्यक्ष गीता खन्ना ने कहा कि आज जरूरत भारत के आधार पर शिक्षा देने की है। विद्यालयों में नियम कानून कहा पालन हो रहा है कहां नहीं हो रहा। इस मौके पर विद्यालयों की समस्याओं को सुना गया जिसमे विद्यालयों के निकट शराब की दुकानों, तंबाकू की दुकानों होने की बात कहीं गयी। वहीं उन्होंने कहा कि सरकारी विद्यालयों में संख्या बहुत कम पायी गई इस पर भी विचार किया जायेगा ताकि विद्यालयों को कम किया जा सके या उनकी समस्याओं का समाधान किया जा सके। उन्होंने कहा कि उन्होंने घनानंद अटल उत्कृष्ट विद्यालय का निरीक्षण किया जहां अच्छी सुविधाएं देखने को मिली। उन्होंने कहा कि पूर्व की बैठक में एसडीएम को कहा था कि विद्यालयों के निकट शराब की दुकानों पर कार्रवाई की जाय। विद्यालयों के पीटीए की बैठक नियमित की जानी चाहिए, शिकायत बाक्सों पर की गई शिकायतों का निस्तारण किया जाना चाहिए। इस मौके पर एमपीएस की प्रधानाचार्या जोयितो मुखर्जी सहित मसूरी के विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य व शिक्षक मौजूद रहे।


Exit mobile version