अतीक अहमद और भाई अशरफ अहमद की गोली मारकर हत्या

पुलिस दोनों को मेडिकल के लिए ले जा रही थी

नई दिल्ली। उमेशपाल हत्याकांड के मुख्य आरोपी बाहुबली अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की पुलिस कस्टडी में हत्या कर दी गयी है। दोनों को 2-3 हमलावरों ने गोली उस समय मारी जब उनका मेडिकल कराने पुलिस हॉस्पिटल ले जा रही थी। गोली लगने के समय दोनों मीडिया के सवालों का जवाब दे रहे थे और शूटआउट की पूरी घटना मीडिया के कैमरे में कैद हो गयी। दोनों को ही 10 से अधिक गोली मारी गई। इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है।मिल रही जानकारी के अनुसार इस हत्याकांड में कथित तौर पर सन्नी, लवलेश तिवारी और अरुण मौर्या शामिल थे।

अतीक और उसके भाई की शूटिंग कैमरे में कैद हो गई। जब उन्हें मेडिकल चेकअप के लिए पुलिस द्वारा अस्पताल ले जाया जा रहा था तब वे मीडिया के सवालों का जवाब दे रहे थे। इसी बीच कम से कम दो लोगों को अहमद और उनके भाई पर करीब से गोली चलाते देखा गया। गोली लगते ही दोनों भाई जमीन पर गिर गए थे, जबकि पुलिस ने जल्द ही हमलावरों को काबू कर लिया। सनसनीखेज हत्याकांड के बाद इलाके में तनाव के कारण अहमद और अशरफ के गोलियों से छलनी शवों को मौके से हटा लिया गया। पुलिस की तरफ से अभी तक हत्याकांड पर कोई बयान नहीं जारी किया गया है। घटना के कुछ वीडियो भी सामने आए हैं जिसमें अतीक अहमद और उनके भाई को पत्रकारों से बात करते हुए देखा जा सकता है, तभी किसी ने सरगना के सिर पर गोली मार दी। अगले ही पल उसके भाई को भी गोली मार दी गई।


Exit mobile version