बाघ की खाल व हड्डियों के साथ चार आरोपी गिरफ्तार

रुद्रपुर। एसटीएफ और वन विभाग की संयुक्त टीम ने बाघ की खाल और हड्डियों सहित पहेनिया टोल प्लाजा से चार शातिर आरोपी दबोचे। आरोपियों के विरुद्ध तराई पूर्वी वन प्रभाग की खटीमा रेंज में वन्यजीव जंतु संरक्षण अधिनियम में मुकदमा दर्ज कराया गया है। एसटीएफ को गोपनीय सूचना मिली कि चार लोग सफेद रंग की बोलेरो जीप से खटीमा की तरफ आ रहे हैं। इस पर एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल के निर्देशन और सीओ एसटीएफ सुमित पांडे के नेतृत्व में एसटीएफ, वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो दिल्ली व तराई पूर्वी वन प्रभाग हल्द्वानी की एसओजी की संयुक्त टीम ने शनिवार देर रात घेराबंदी कर उन्हें पहेनिया टोल प्लाजा के पास रोक लिया। चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक बाघ की खाल और करीब 15 किलो बाघ की हड्डियां बरामद की गईं। पकड़े गए आरोपियों में कृष्ण कुमार निवासी ग्राम बगीचा, गजेंद्र सिंह, संजय कुमार, हरीश कुमार सभी निवासी गोठी कालिका थाना धारचूला जिला पिथौरागढ़ शामिल हैं। आरोपी लंबे समय से वन्यजीव अंगों की तस्करी में लिप्त थे। आरोपियों ने बताया कि बाघ की खाल व हड्डियों को वे काशीपुर निवासी व्यक्ति से लाए थे, जिन्हें बेचने के लिए खटीमा ला रहे थे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version