17/05/2023
बाग की रखवाली कर रहे तीन युवकों पर गुलदार ने किया हमला
रुड़की। मानक मजरा गांव में आम के बाग की रखवाली कर रहे तीन युवकों पर गुलदार ने हमला कर दिया। इसमें दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया है। इन दिनों आम के पेड़ पर फल आ गए हैं। बाग की रखवाली के लिए लोग रात के समय भी जा रहे हैं। मानक माजरा गांव में तीन युवक खेत की रखवाली के लिए गए थे। मंगलवार देर रात वह एक जगह पर बैठे हुए थे। इस बीच एक गुलदार पास से ही निकलकर आया। युवक अंधेरे में उसे नहीं देख पाए। गुलदार ने एक युवक मोनिष (19) पर हमला कर दिया। उसे बचाने के लिए नवाब (20) प्रयास करने लगा। गुलदार ने उस पर भी हमला कर दिया। तीसरे युवक शाजेब पर भी गुलदार ने झपट्टा मारा लेकिन उसे हल्की चोटें आई। इसके बाद गुलदार वहां से भाग गया था।