01/08/2020
कोरोना से बचाव को किया जागरूक



विकासनगर। राजकीय महाविद्यालय त्यूणी की ओर से रायगी गांव में वैश्विक महामारी कोरोना के मद्देनजर सामाजिक सर्वेक्षण किया गया। इसमें प्राध्यापकों ने सर्वेक्षण के साथ ग्रामीणों को बीमारी के प्रति जागरूक भी किया। प्राचार्य डॉ. अंजना श्रीवास्तव के निर्देशानुसार आयोजित सर्वेक्षण कार्यक्रम में प्राध्यापक डॉ. पवन कुमार रावत और डॉ. अजय वर्मा ने ग्रामीणों की स्वास्थ्य सम्बंधित जानकारी हासिल की। साथ ही ग्रामीणों को संक्रमण से बचाव के लिए बार-बार हाथ धोने, मास्क का प्रयोग करने और सामाजिक दूरी का पालन करने के प्रति भी जागरूक किया। डॉ. रावत ने कोरोना सम्बंधी ग्रामीणों के पूछे प्रश्नों का उत्तर देकर उनकी जिज्ञासाओं को भी शांत किया। इस मौके पर सुरेश, आनंद सिंह, मातबर, दिनेश, शमशेर, सरदार सिंह आदि मौजूद रहे।
