आवारा जानवरों से निजात दिलाने की मांग

बागेश्वर। मंडलसेरा के किसानों ने आवारा जानवरों से निजात दिलाने की मांग को लेकर नगरपालिका कार्यालय में प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि आवारा पशुओं के आतंक से फसल चौपट हो रही है साथ ही बच्चों का घरों से निकलना भी मुश्किल हो गया है। सभासद रूपा देवी के नेतृत्व में मंडलसेरा के लोगों ने आवारा जानवरों से निजात दिलाने की मांग को लेकर नारेबाजी की। कहा कि आवारा जानवरों से निजात दिलाने की मांग कई बार की जा चुकी है। उन्होंने जानवरों को आवारा छोडऩे वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। कहा कि आवारा जानवर रात में फसल नष्ट कर रहे हैं साथ ही कई पाइप लाइनों को भी ध्वस्त कर चुके हैं। बताया कि आवारा जानवरों से राहगीरों को खतरा बना हुआ है। बच्चों को बाहर भेजना मुश्किल हो गया है। उन्होंने पालिका से आवारा जानवरों को बाहर भेजने की मांग की। इस दौरान पालिका कार्यालय में अध्यक्ष सुरेश खेतवाल और अधिशासी अधिकारी राजदेव जायसी के न होने के कारण प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान सुरेश चंद्र, दीपक कुमार, पार्वती, मीनू आदि उपस्थित थे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version