अवैध तमंचे के साथ किया एक अभियुक्त गिरफ्तार
कपकोट(बागेश्वर)। पुलिस अधीक्षक बागेश्वर द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं कानून-शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के सम्बन्ध जारी निर्देशों के दृष्टिगत दिनांकः 14-07-2020 को थानाध्यक्ष कैलाश सिंह बिष्ट थाना कपकोट के निर्देशन में पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्ग चैकिंग/शान्ति व्यवस्था ड्यूटी के दौरान सलिंग पुल के पास संदिग्ध व्यक्ति लाल सिंह टाकुली उर्फ पप्पू पुत्र आन सिंह टाकुली निवासी- तरसाल पतियासार थाना- कपकोट, बागेश्वर उम्र-32 वर्ष से पूछताछ/चैकिंग किये जाने पर उक्त के कब्जे से 01 तमंचा 12 बोर व 02 जिन्दा कारतूस 12 बोर बरामद किये गये। मौके पर अभियुक्त लाल सिंह को तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरूद्ध थाना हाजा में मु0अ0सं0- 70/20, धारा- 03/25 शस्त्र अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त को आज दिनांकः 15-07-2020 को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
पुलिस टीम का विवरणः-
1- उ0नि0 लोकेश रावत।
2- आरक्षी कुन्दन खन्ना।