03/06/2021
अवैध शराब संग एक गिरफ्तार
नैनीताल। तल्लीताल स्थित धोबीघाट क्षेत्र में पुलिस गश्त के दौरान एक युवक चाय की दुकान खोले मिला। एसओ विजय मेहता ने बंदी के दौरान दुकान खोले जाने पर उसे फटकार लगाई। इस बीच तलाशी ली गई तो उससे पांच बोतल अंग्रेजी शराब बरामद कर ली गई। जिसे बेचने के लिए युवक ने चाय की दुकान खोली थी।एसओ ने बताया कि धोबीघाट निवासी अर्जुन चौधरी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। हालांकि युवक को निजी मुचलके पर जमानत पर छोड़ दिया गया।