अवैध शराब ले जाने पर एक व्यक्ति के खिलाफ अभियोग दर्ज
रुद्रप्रयाग। रुद्रप्रयाग कोतवाली पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति को 72 पव्वे अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया। संबंधित विरुद्ध कोतवाली रुद्रप्रयाग पर आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया। पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने अवैध शराब की तस्करी पर लगाम लगाए जाने के लिए जिले के सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं। शनिवार को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुद्रप्रयाग जयपाल सिंह नेगी के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस ने चेकिंग के दौरान ललित सिंह निवासी सौंराखाल रुद्रप्रयाग को एक व्यक्ति के कब्जे से 72 पव्वे अवैध शराब बरामद की। उक्त व्यक्ति के विरुद्ध कोतवाली रुद्रप्रयाग पर आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया। पुलिस टीम में चौकी प्रभारी बाईपास जवाडी उपनिरीक्षक दिनेश सिंह सती, कांस्टेबल अभिषेक कुमार शामिल थे।