अवैध संबंध के शक में की थी प्रेमिका की हत्या

हरिद्वार। लिव इन रिलेशपशिप में रह रही कृष्णा की हत्या उसके प्रेमी दीपक ने अवैध संबंध के शक के चलते की थी। सीआईयू और रानीपुर पुलिस की संयुक्त टीम के हत्थे चढ़े आरोपी दीपक ने यह बात कबूली है। आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया। सोमवार को जिला पुलिस कार्यालय रोशनाबाद में पत्रकारों से वार्ता में अजय सिंह ने बताया कि औद्योगिक इकाई में कार्यरत रही महिला कृष्णा निवासी कुरडीखेड़ा चाणचक बिहारीगढ़ जिला सहारनपुर यूपी हाल निवासी गांव ब्रम्हपुरी सिडकुल की उसी के ही प्रेमी दीपक ने हत्या कर दी थी। महिला का शव गैस प्लांट चौकी के पीछे नाले में मिला था। सामने आया था कि महिला करीब चार साल से अपने चार बच्चों के साथ अपने ही गांव के रहने वाले दीपक के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रही थी।  महिला की बेटी की तरफ से इस संबंध में हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था। उन्होंने बताया कि फरार हुए आरोपी की तलाश में पुलिस टीमें वेस्ट यूपी, हरियाणा और पंजाब में छापेमारी कर रही थी। रविवार देर रात आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। एसएसपी ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ में कबूला कि उसे शक था कि कृष्णा के किसी दूसरे युवक से अवैध संबंध हैं, इस बात को लेकर ही उसका विवाद उससे रोजाना हो रहा था। विवाद के चलते ही महिला एक माह से उससे अलग रह रही थी। आरोप है कि घटना वाले दिन कृष्णा के साथ सरेराह विवाद करने के बाद आरोपी दीपक ने उसका सिर नाली में दबाकर हत्या कर दी थी। इस दौरान एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह, एसपी अपराध रेखा यादव, सीओ सदर बहादुर सिंह चौहान, कोतवाली प्रभारी नरेंद्र सिंह बिष्ट, चौकी प्रभारी अरविंद रतूड़ी, सीआईयू प्रभारी रणजीत सिंह तोमर मौजूद रहे।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version