अवैध रूप से चाकू रखने के आरोप में दो गिरफ्तार

हरिद्वार। थाना कनखल की जगजीतपुर पुलिस चौकी टीम ने रात्रि चेकिंग के दौरान दो व्यक्तियों को अवैध रूप से चाकू रखने के आरोप में गिरफ्तार किया है। बीती रात चौकी इंचार्ज एसआई खेमेंद्र गंगवार सहयोगी पुलिसकर्मियों कांस्टेबल रविन्द्र तोमर व रविन्द्र प्रसाद के किशनपुर चौराहे के पास चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान दो लोगों नदीम व रवि निवासी ग्राम किशनपुर की तलाशी लेने पर उनके कब्जे से चाकू बरामद हुए। अवैध रूप से चाकू रखने के आरोप में पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है।


Exit mobile version