
विकासनगर। पछुवादून में खनन माफिया के हौसले बुलंद हैं। सहसपुर स्थित वन विभाग के बैरियर पर अवैध खनन के डंपर को वन कर्मियों ने रोका तो डंपर चालक वाहन रोकने के बजाय भाग निकला। वन कर्मियों ने पीछा कर डंपर चालक को रोक लिया। डंपर में अवैध खनन पाये जाने पर वन कर्मियों ने उसे वन चौकी चलने को कहा, लेकिन वाहन चालक ने लक्ष्मीपुर पेट्रोल पंप के पास खनन माफिया की मदद से वन कर्मियों को जान से मारने की धमकी देकर भगा दिया और डंपर लेकर देहरादून की ओर भाग निकला। वन दरोगा की तहरीर पर पुलिस ने डंपर मालिक और चालक के खिलाफ सरकारी कामकाज में बाधा डालने और जान से मारने की धमकी देने के मामले में मुकदमा दर्ज किया है। सोमवार देर रात अवैध खनन से भरा डंपर विकासनगर से देहरादून की ओर जा रहा था। तभी वन विभाग के बैरियर पर वन विभाग की टीम ने डंपर को रोक दिया, लेकिन चालक डंपर को रोकने के बजाया देहरादून की ओर भाग निकला। जिस पर वन विभाग की टीम ने डंपर का पीछा कर रामपुर में डंपर को रोक दिया। डंपर चालक से खनन के वाहन को रोककर डंपर चालक से खनन से सबंधित दस्तावेज मांगे, लेकिन डंपर चालक खनन सामग्री के दस्तावेज नहीं दिखा पाये। जिस पर वन कर्मी डंपर में बैठकर डंपर को वापस सहसपुर चलने को कहा। चालक जब वापस लक्ष्मीपुर पेट्रोल पंप के पास पहुंचा तो वहां पर खनन माफिया से मिलकर डंपर चालक ने चारों वन कर्मियों को वाहन से बाहर निकालकर जान से मारने की धमकी दी। जिसके बाद डंपर चालक डंपर सहित देहरादून की ओर भाग निकला। इस मामले में वन दरोगा गणपत लाल की तहरीर पर सहसपुर पुलिस ने डंपर नंबर के मालिक व चालक के खिलाफ सरकारी कामकाज में बाधा डालने व जान से मारने की धमकी का मुकदमा दर्ज कर दिया है। थानाध्यक्ष गिरीश नेगी ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे खंगालने के साथ ही वाहन चालक व मालिक का पता लगाया जा रहा है। जल्द आरोपियेां की गिरफ्तारी की जायेगी।

