अवैध खनन सामग्री से भरे दो ट्रैक्टर ट्रालियों को पकड़ा

हरिद्वार(आरएनएस)।  पथरी पुलिस ने अवैध खनन में दो वाहनों ट्रैक्टर ट्राली को सीज किया है। बताया जा रहा है वाहनों में खनन सामग्री भरी हुई है और वाहन चालक खनन सामग्री का कोई कागजात नहीं दिखा पाया। अवैध खनन की रिपोर्ट डीएम को भेजी जाएगी। पथरी पुलिस के अनुसार क्षेत्र में खनन सामग्री ढोने वाले वाहन ट्रैक्टर डंपरों पर पुलिस ने बिना रॉयल्टी के चलने पर कार्रवाई की है। पुलिस ने दो ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ा है। ट्रैक्टर चालक खनन सामग्री का कोई कागजात नहीं दिखा पाया। दोनों ट्रालियों को अवैध खनन की धाराओं में सीज किया है। अवैध खनन की रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजी जा रही है। फेरूपुर चौकी प्रभारी सुधांशु कौशिक ने बताया बिना रॉयल्टी कागजात चलने वाले खनन सामग्री से भरे दो ट्रैक्टर ट्रालियों को सीज किया है। रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजी जाएगी।